सहारनपुर -थाना जनकपुरी में नियुक्त कांस्टेबल गौरव जोकि वर्ष 2006 का भर्ती शुदा आरक्षी था, कल 31 मार्च 2018 की रात्रि में चौकी राकेश केमिकल पर अपनी ड्यूटी के दौरान फौजी की मदद में मशगूल था कि तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आरक्षी गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे गंभीर हालत में मेडिग्राम ले जाया गया, परंतु हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया।बहादुर आरक्षी ने जीवन संघर्ष करते हुए चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
गौरव मूल रूप से जनपद बागपत के गांव किरठल का रहने वाला था गौरव के आकस्मिक निधन से जनपद भर का पुलिस स्टाफ और मिडिया कर्मियो में शोक छा गया पंचायत नामा में पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरांत पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर गौरव को अधिकारियों द्वारा अंतिम विदाई दी गई और इसके बाद उसके शव को अधिकारियों द्वारा कंधा देकर एंबुलेंस के माध्यम से उसके मूल गांव को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के बाद रवाना किया गया ।
-सुनील चौधरी,देहरादून
दिवंगत पुलिस कर्मी को शहर के पत्रकारों व स्टाफ ने दी अंतिम विदाई….
