बिहार:(पटना) :भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रियरंजन सिंह ने दिल्ली-यूपी के बार्डर पर किसानों के उपर हुये बर्बर लाठीचार्ज और अश्रुगैस के गोला दागे जाने की घटना को तीखी शब्दों में निन्दा की है। भारतीय लोकमंच पार्टी के नेता ने कहा है कि भाजपा की सरकार इस कदर बेहसी हो गई है कि गांधी जयन्ती के अवसर पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां से लहूलुहान कर अपने हिंसक संस्कार और प्रवृति का परिचय दिया है। अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा मार्च निकाला गया था जो हरिद्वार से चलकर गांधी जी के समाधि पर जाना चाह रहे थे। वे किसानों की कर्ज माफी सहित किसानों के लम्बित मांगों के प्रति सरकार की उपेक्षा पूर्ण रवैये के खिलाफ वे गांधी समाधि के समक्ष संकल्प लेना चाह रहे थे। एक ओर सरकार बड़े-बड़े पंजी पतियों को तरह-तरह का राहत दे रही है। वहीं देश की आर्थिक रीढ कहे जाने वाले किसानों की घोर उपेक्षा हो रही है।किसानों पर हमला करवाने वाली सरकार को यह भी ख्याल नहीं आया कि ‘‘जय जवान जय किसान’’ का नारा लगाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की
भी जयन्ती था।
अंतिम विकल्प न्यूज़: नसीम रब्बानी, पटना- बिहार