दिल्ली की लड़की के इश्क मे पागल हुआ युवक, रात को खाई नींद की गोलियां

भमौरा, बरेली। जनपद के थाना भमौरा क्षेत्र के एक चाट विक्रेता को दिल्ली की महिला से मोहब्बत हो गई। दोनों की मुलाकात बदायूं जिले मे हुई थी। युवती अपने किसी रिश्तेदार के घर आई हुई थी। दोनों की फोन पर बातें शुरू हुई तो प्यार भी बढ़ गया। दोनों एक-दूसरे को लैला-मजनू की तरह प्यार करने लगे। युवती की शादी कहीं और हो गई, लेकिन युवक जुदाई बर्दाश्त न कर सका और घर में अजीब-अजीब हरकतें करने लगा। कभी गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश करता है तो कभी छत से छलांग लगाने पहुंच जाता है। जब उसे कोई रोकता है तो युवक उससे भिड़ जाता है। थाना भमोरा क्षेत्र के नौसारा का है। यहां के रहने वाले रामपाल मौर्य ने बताया कि वह चाट विक्रेता है। उसके 19 साल के छोटे बेटे अर्जुन कुमार को दिल्ली की एक युवती से प्यार हो गया था। वह बदायूं में किसी रिश्तेदार के घर आई थी। दोनों के बीच कब मुलाकात हुई और कब दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी, इसकी कानो-कान किसी को भनक नहीं लगी। दोनों रात-दिन बातें करते थे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में इस कदर पागल हो गए कि उन्हें कुछ और सूझता ही नहीं था। एक दिन युवती उसके घर भी रुकी थी। कुछ दिन पहले युवती की शादी हो गई। प्रेमिका से बिछड़ने के गम में उसका बेटा आए दिन अजीब-अजीब हरकतें करने लगा। पिता ने बताया कि उसके बेटे ने रात को नीद की गोलियां खा ली। मां ने समझाने की कोशिश की तो वह छत पर छलांग लगाने पहुंच गया। आए दिन वह आत्महत्या करने के प्रयास करता रहता है। बड़े भाई ने जब समझाया तो वह उससे भिड़ गया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इश्कबाज बेटे के इस पागलपन से परेशान होकर पिता थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। रामपाल मौर्य ने कहा कि वह अपने बेटे से परेशान है, वह उसे महिला से बातें करने से मना करता है तो अर्जुन आत्महत्या करने की कोशिश करता है। रामपाल के बेटे अर्जुन को आत्महत्या करने को नींद की गोलियां खाने छत से छलांग लगाने के प्रयास करने की तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *