*आस पास के राहगीरों सहित ग्रामीणों ने लगाया जाम, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची मौके पर।
मुज़फ्फरनगर- जनपद में दिन छिपते ही तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर पिन्ना गांव बाईपास के समीप बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस भीषण भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते आस पास से गुजर रहे राहगीरों सहित ग्रामीणों ने शामली मार्ग पर जाम दिया है उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस फ़ोर्स मोके पर पहुंच गई।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली- मुजफ्फरनगर मार्ग का है।जहाँ पिनना निवासी राकेश अपने पुत्र यश के साथ बाइक पर मुजफ्फरनगर से गांव लौट रहा था।तभी शामली से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को चक्कर मारने के बाद कुचल दिया।
इस भीषण दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शामली मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा दिया और पुलिस ने दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह