बरेली। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य लगातार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे है। 24 घंटे मे दूसरी कार्रवाई की है। दाढ़ी बढ़ाकर और शराब पीकर घूम रहे सिपाही को एसएसपी अनुराग आर्य ने सस्पेंड कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रिंकू कुमार मंगलवार को पुलिस लाइन में शराब पीकर घूम रहा था और उसने दाढ़ी भी बढ़ा रखी थी। उसके बारे में पूर्व में भी शराब पीने की शिकायत मिली थी। मामले की जानकारी होने पर आरआई हरमीत सिंह ने उसका मेडिकल कराया। उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य को उसकी रिपोर्ट भेजी तो उन्होंने सिपाही रिंकू कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच के निर्देश दिए है। 27 जून को अनुराग आर्य ने बरेली मे एसएसपी का चार्ज संभाला, जिसके बाद से एसएसपी 66 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। एसएसपी की इस कार्रवाई से बरेली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। डायल 112 पर तैनात है सिपाही ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाये जाने तथा मेडिकल परीक्षण कराने पर पुष्टि होने के आरोप संज्ञान में आने के सम्बन्ध में यूपी-112 में तैनात सिपाही 3453 मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। सिपाही मनोज कुमार 2021 बैच का सिपाही है।।
बरेली से कपिल यादव