बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी वेबसाइट के जरिये परिचय के बाद दिल्ली के युवक से हुई थी। उसका आरोप है कि पति व ससुरालवालों ने दहेज की खातिर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का यह भी आरोप है कि ननदोई ने उसके साथ छेड़खानी भी की। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी वेबसाइट के जरिये दिल्ली के शाहदरा निवासी युवक से 12 मार्च को हुई थी। शादी मे लड़की पक्ष ने 45 लाख रुपये खर्च किए। युवती ससुराल गई तो पति, ससुर, सास, ननद, ननदोई व चचिया सास ने कम दहेज का ताना दिया। कार खरीदने के लिए और रुपये मांगे। युवती के पिता ने ऋण लेकर कार खरीदने को रुपये दिए। 31 मार्च को पति व ससुराल वाले विवाहिता को कुल्लू मनाली घुमाने ले गए। विवाहिता का आरोप है कि वहां ननदोई ने कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी और अश्लील हरकत की। विवाहिता ने पति से शिकायत की तो वह झगड़ा करने लगा। वह कनाडा भेजने के लिए दहेज मे 20 लाख रुपये और मांगने लगा। दहेज नही मिलने पर पिटाई की और जेवर छीन लिए। चार अप्रैल को ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। 18 अप्रैल को ससुराल वाले मायके आए और यहां भी पिटाई करने लगे। दहेज मे 20 लाख रुपये नही मिलने पर विवाहिता को नही रखने पर अड़े है।।
बरेली से कपिल यादव