Breaking News

दहेज में मांग रहे थे जमीन, न मिलने पर करने लगे उत्पीड़न, छह पर मुकदमा दर्ज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दहेज के नाम पर लाखों कीमत की जमीन नही मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने पर पुलिस ने आरोपी पति सहित छह ससुरालियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी सतुईया पट्टी पीड़िता के पिता महेशपाल सिंह ने अपनी पुत्री की शादी चार साल पहले थाना फतेहगंज क्षेत्र के गांव बकैनिया चंपतपुर मे अनुज कुमार सिह के साथ की थी। दहेज सहित 18 लाख रूपये खर्च करके विवाह किया था। शादी के करीब छः माह बाद ससुराल के लोगों ने दहेज मे नेशनल हाईवे पर स्थित 500 गज जमीन मांगने लगे। आरोप है कि जमीन न मिलने पर पति व अन्य ससुरालियों ने उनकी पुत्री का मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। करीब दो वर्ष तक पति अनुज कुमार सिह, देवर शिवम सिह, ससुर कृष्णपाल सिह, सास अनीता देवी, ननद नेहा व निधि पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करती थी। जब एक अक्टूबर 2021 को पुत्री के एक कन्या का जन्म हुआ फिर इसके बाद ससुरालयों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से पुत्री व धेवती मायके मे रह रही है। ससुराली प्लॉट की जिद पर अड़े है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पिता, सास, देवर व दो ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *