बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दहेज मे मोटर साइकिल व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर महिला को मारपीट कर बच्चा छीन घर से निकाल दिया। पति सहित छह लोगों पर मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सलीम ने अपनी पुत्री रिहाना निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी ने मोहम्मद रिजवान पुत्र नौशे निवासी सैजना के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक हुई थी। ससुराल बाले दान-दहेज से खुश नही थे और शुरू से ही दहेज मे मोटर साइकिल व एक लाख रुपये की मांग कर मारपीट कर उत्पीडन करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि देवर गलत काम के लिये जबरदस्ती करता है और कहते है कि मिट्टी का तेल छिड़ककर जला कर मार डालेगे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो बच्चा छीनकर घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मो. रिजवान, देवर वसीम, सास हाजरा, ननद नाजमा, चचिया ससुर असगर अली ससुर नौशे अली के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव