वाराणसी/कछवा रोड- स्थानीय बाजार कछवारोड सब्जी मन्डी सुखविंदर पेट्रोल पंम्प पर दस रुपये का सिक्का लेने से इनकार बाज़ार में सैकड़ों लोगों को बाईक लेकर समान खरीदने के लिये दुर दराज आने वाले किसानों को पेट्रोल पम्प पर विना पेट्रोल वापस लौटना पड़ता है पेट्रोल पम्प के कर्मचारी का कहना है की मालिक ने 5 और 10 का सिक्का लेने के लिए मना किया है। किसी बाइक सवार को पहुंचते ही कर्मचारी पूछताछ करने लगते हैं नोट हो तो ठीक अगर दस रुपये का सिक्का हो तो पेट्रोल नहीं मिलेगा क्योंकि सिक्का नहीं चल रहा है बैंक में सिक्के नहीं जमा हो रहे हैं इस मामले में कछवा रोड के बैंक शाखा प्रबंधक से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के सिक्के बैंक ले रही है और हमारे यहाँ तमाम व्यापारी एक दो पाच दस रुपए के सिक्के लेकर आते हैं जमा करते है कुछ लोग ऐसे पेट्रोल पंम्प कर्मचारी है जिन्होंने कई बार बैंक में आकर सिक्के जमा करने के बाद भी गलत अफवाह फैलाने का काम करते हैं कि बैंक सिक्के नहीं ले रही जबकि बैंक सिक्के बराबर लेने का काम कर रही है बाज़ार में कई दिनों से सिक्के पेट्रोल पम्प द्वारा न लेने के चलते पेट्रोल पम्प कर्मचारी ग्राहक के बीच कहा सुनी हो रही है जिसके चलते दूरदराज आने वाले किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट-:आनन्द त्रिपाठी कछवा रोड