बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के सहदेई प्रखण्ड अंतर्गत तोई मठ के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के 7 वा गुरु पूजन समारोह एवं भंडार का भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मठ में बाबा बालनाथ का एक मंदिर है जो दस हजार साल पुराना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग एवं मठ के मठाधीस ब्रह्मनारायन पूरी ने बताया । इन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों में ऐसी आस्था है और जानकारी भी हैं । इस पूजन समारोह में रामसेवक सिंह, सुधीर बाबा, डॉ शम्भू झा, चंदन यादव, डॉ वीरवहादुर सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, नागेन्द्र झा इत्यादि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार