दबंगों ने व्यापारी को गिरा-गिराकर पीटा, लोहे की रॉड और डंडे बरसाए

बरेली। शहर मे बीच सड़क पर दबंगों ने क्राकरी व्यापारी को गिरा-गिराकर पीटा। इतना ही नही दबंगों ने क्राकरी व्यापारी पर लोहे की रॉड और डंडों से भी पिटाई की। दिन दहाड़े हुई मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत मे आई। पुलिस ने शांत कार्रवाई कर मामला निपटा दिया है। वायरल वीडियो थाना सुभाषनगर के कालीचरन मार्ग गली नंबर-तीन का बताया जा रहा है। इसी गली मे प्रेम साहनी की बाजपेयी ढाल के पास क्रॉकरी की दुकान है। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि शनिवार की दोपहर करीब सवार दो बजे चार-पांच दबंग लड़के लोहे की रॉड और डंडे लेकर उनकी दुकान पर आए। आरोपियों ने कॉलर पकड़कर उन्हें दुकान से खींच लिया और सड़क पर गिराकर बेरहमी से पिटाई की। इससे उनके सिर, कंधा, घुटना और कलाई में काफी चोट आई। उनकी दुकान मे भी तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेम साहनी का कहना है कि उन्होंने सुभाषनगर थाने में शिकायत की तो पुलिस ने मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का शांतिभंग मे चालान कर मामला रफा दफा कर दिया। उनका आरोप है कि यह घटना पुलिसकर्मियों के सामने हुई और उनके काफी चोट भी लगी है लेकिन फिर भी पुलिस ने ठीक से कार्रवाई नही की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *