दबंगों के दहशत में जी रहा परिवार घर में कैद

सीतापुर- सीतापुर के रेउसा में दबंगों की दहशत में जी रहा एक परिवार पुलिस नहीं कर रही पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई सरकार जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण एंटी रोमियो और महिला सुरक्षा की बात करती है वही रेउसा में मनचलों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है दबंगों का आतंक इस कदर हावी है कि रेउसा के पुरानी बस्ती में रहने वाले एक परिवार अपनी युवा बेटियों के साथ घर में कैद है आरोप है कि पास में ही रहने वाले दबंग लड़कों ने उनकी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ अभद्रता की जब वाह इसकी शिकायत करने थाने गई तो वहां से उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया जिसके बाद आए दिन उन दबंगों के द्वारा उनके घर में ईट पत्थर फेंके जाते हैं उन दबंगों द्वारा घर के दरवाजे को तोड़ने का वीडियो भी उस पीड़ित परिवार द्वारा दिखाया जा रहा है पीड़ित महिला ने बताया कि उसने रेउसा थाने में बीते 4 जुलाई व 6 जुलाई को दूसरी बार फिर से प्रार्थना पत्र दिया है जिस पर कोई कार्यवाही किए बिना थाना प्रभारी द्वारा टरका दिया गया आप को बता दें अभी 1 सप्ताह पहले ऑटो सवार एक परिवार के साथ बाइक सवार युवक द्वारा मुख्य चौराहे पर छेड़छाड़ व अभद्रता करने पर युक्ति द्वारा मनचले को चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था उस पर भी रेउसा पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई न किए जाने से रेउसा में मनचलों का आतंक और बढ़ गया है मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांचकर्ता पंचम गुप्ता से जानकारी की जाएगी।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *