बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के चौथे दिन रंगयात्रा नाट्य एवं कला संस्थान सहारनपुर ने नाटक “क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले” का मंचन किया। अपने हकों को लेकर किये गए संघर्षो की गाथा को नाटक के दृश्यों में पिरोकर दर्शको को सोचने पर मजबूर कर दिया कि अधिकार, समानता, ये केवल किताबी शब्दकोशों में रहने के लिए नही है। बल्कि इन्हें स्थापित करने के लिये एक लंबा संघर्ष करना पड़ता है। हज़ारो सालो की गुलामी के खिलाफ संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिराव फुले औऱ उनके संघर्षो मे साथ देने और उनके संघर्षो को अंतिम सांस तक जुझारू रूप से क्रियान्वित करने वाली प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के अमूल्य योगदान को नाटक के जरिये दर्शको तक पहुंचने में सफल रहा। नाटक में अभिनय गीता चौहान, निर्देशन रविन्द्र तेजान ने किया। इसके लेखक सी एल सैनी हैं।
दूसरे क्रम में रंगप्रयोग नाट्य संस्था दिल्ली के कलाकारों ने नाटक ‘मरणोपरांत’ प्रस्तुत किया। सुरेंद्र वर्मा द्वारा लिखित नाटक में एक महिला के मरने के बाद उसके और उसके पति के बीच संवादों से पूरे नाटक का ताना बाना बुना गया है जो दर्शको को अंत तक बांधे रखता है।
आज नाटक में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से आयीं “दी कपिल शर्मा शो” की मशहूर कलाकार, कपिल शर्मा की सास का किरदार निभाने बाली मंजू बृजनंदन शर्मा रहीं।
मुख्य अतिथि डॉ. विनोद पागरानी, आर.टी.ओ. दिनेश कुमार, नीलू सत्यार्थी, डॉ. नीरज अग्रवाल, सहप्रान्त प्रचारक धर्मेंद्र जी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम सहयोगी मे शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सपना, अजय गौतम, राहुल, मानस सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय