थियेटर फेस्ट का सातवां दिन: ग्राहक और ब्रोकेन चेयर का हुआ मंचन

थियेटर फेस्ट के सातवें दिन हुए दो नाटक, ग्राहक और ब्रोकेन चेयर

बरेली। थिएटर अड्डा में रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तहत आयोजित 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के सातवें दिन गुजरात के नाट्य दल पितामह ने नाटक ‘ग्राहक’ और पटना बिहार के नाट्य दल डिवाइन आर्ट ने नाटक ‘ब्रोकेन चेयर’ का मंचन किया।

पहले क्रम पर चंद्रशेखर फँसलकर द्वारा लिखित एवं सतेन्द्र परमार द्वारा निर्देशित नाटक में मिडिल क्लास व्यक्ति के अपनी आशाओं के अनुरूप घर न मिल पाने की व्यथा है। महानगरों की आम समस्या है। मिडिल क्लास व्यक्ति किस तरह दलाल के चंगुल में फंस कर परिस्थितियों के जंजाल में फंस जाता है यही इस नाटक ने साबित करने की कोशिश की है आम आदमी की वेदनाओं, संवेदनाओ से रूबरू कराता ये नाटक अंत मे ये संदेश प्रेषित करने मे सफल होता है कि मिडिल क्लास आदमी का जीवन कम्प्रोमाइज की पटरी पर हो कर चलता है। नाटक में मुख्य किरदार सतेन्द्र सिंग परमार, उत्सव पटेल, विश्वराज सोलंकी, कवन परमार, आनंद ठाकोर ने अदा किए।

दूसरे क्रम मंचित नाटक ब्रोकेन चेयर अंग्रेज़ी नाटक का अनुवाद है नाटक समसामयिक घटनाओं का दस्तावेज है। नाटक में पात्र एक टूटी कुर्सी को सांकेतिक रूप से समुदाय के रूप के दर्शाता है। दर्शको को अपने हाव भाव से ये साबित करता है के आज हमारा समाज भी टूट की कगार पर है। सामाजिक टूटन के लिए कही न कही हर आदमी ज़िम्मेदार है। टूटी कुर्सी के अवशेषों को लेकर हम अपने अपने स्वार्थ के साथ कुटिल कोशिशों में जुटे है। नाटक ब्रोकेन चेयर अपने कथानक को सिद्ध करने में सफल रहा। नाटक ब्रोकेन चेयर में विवेक मिश्र ने अभिनय किया निर्देशन स्वरम उपद्याय का रहा।

आज कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद पागरानी, अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, अजय गौतम, राहुल, सचिन श्याम भारतीय का सहयोग रहा। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में कल नाटक सबोधन का मंचन होगा।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *