थाने-महत्वपूर्ण ड्यूटी से दागी पुलिस कर्मियों की होगी छुट्टी- एडीजी

बरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद एडीजी जोन रमित शर्मा ने सभी कप्तानों को आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि थाने समेत महत्वपूर्ण ड्यूटी से दागी पुलिस कर्मियों की तत्काल छुट्टी कर दें। ऐसा न करने वाले कप्तानों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के आदेश लटकाने वाले वादी को एफआईआर की कॉपी न देने वाले थानाध्यक्ष और हेड मोहर्रिर की भी खैर नही है। एडीजी ने सभी को आदेश जारी कर इसकी मॉनीटरिंग के निर्देश दिए है। भ्रष्टाचार की जीरो टालरेंस नीति को लेकर एडीजी जोन रमित शर्मा ने बरेली जोन के अंतर्गत बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत व मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा व बिजनौर के पुलिस कप्तानों को आदेश दिया है। एफआईआर के बाद भी एडीजी कार्यालय ऐसे तमाम फरियादी पहुंच रहे हैं जो कार्रवाई की मांग करते हैं। थाने से जानकारी पर पता चला है कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मगर वादी इस बात से अनभिज्ञ है, दूर-दराज के जिलों से चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। एडीजी ने निर्देश जारी किए कि एफआईआर के बाद वादी को अनिवार्य रूप से उसकी कापी दी जाए। इंस्पेक्टर व हेड मोहर्रिर की इसको लेकर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। एडीजी जोन रमित शर्मा के पास दागी पुलिसकर्मियों की शिकायतें पहुंच रहीं हैं। रिश्वत के मामले जेल जाने के बाद भी कई पुलिसकर्मी तीन-पांच करके प्राइम पोस्टिंग में हैं। महिला संबंधी अपराधों एवं विभिन्न मामलों में दंडित, तस्करों से दोस्ती निभाने वाले पुलिसकर्मी भी मलाई चाट रहे है। एडीजी ने गंभीरता से लेते हुए जोन के सभी पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *