बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना समाधान दिवस मे मात्र छ: शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि जो शिकायते बची है। जल्द ही उनका भी निस्तारण कर दिया जाएगा। शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमे एसडीएम देश दीपक, सीओ हर्ष मोदी ने क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनी। यहां राजस्व विभाग से पांच, पुलिस विभाग से एक शिकायती पत्र आए। जिसमे थाना व तहसील क्षेत्र के गांव मनकरी से शिकायतकर्ता केदारनाथ, लालाराम, हरपाल ने कब्जे व चकरोड की समस्या को लेकर शिकायती पत्र दिए। वही रहपुरा जागीर के शिकायतकर्ता अनिल कुमार राजपूत ने मकान की रास्ता को लेकर व ज्ञान प्रसाद तिवारी ने राजश्री मेडिकल कॉलेज मे दूध के बकाया रुपए न मिलने की शिकायत की। इनमें से चार शिकायतो का मौके पर निस्तारण कराया गया। एसडीएम ने बची शिकायतो को संबंधित विभाग को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर ललित मोहन, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, ब्रह्मपाल सिंह व राजस्व से लेखपाल शिशुपाल, आदित्य कुमार, चित्रा गंगवार, सौरभ कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व सभासद मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव