बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- थाना परिसर में तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी और सीओ रामानंद राय की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जन भर से ज्यादा शिकायते आयी।मौके पर किसी का निस्तारण नही हुआ।पिथूपुरा निवासी बेबा तुलसी देवी ने सुसराल परिजनों पर मारपीट औऱ पति की मौत के बाद स्वीकृत क्लेम का पैसा लेने के आरोप लगया। गांव सोरहा में शमशुल हुसैन ने दो लोगो को एक ही दुकान का बैनामा का मामला पीड़ित हिददन बख्स ने लेकर पहुंचे।गांव चिटोली के चंद्रपाल ने गांव के एक व्यक्ति पर उसकी भैस को घायल करने का आरोप लगाया।सभी शिकायतओं के निस्तारण के लिए क्षेत्र के दरोगाओं को आदेशित कर दिया गया।वही एसपी देहात के निर्देश पर मोहर्रम को सकुशल निपटने के लिए राजस्व कर्मियो और पुलिस का तालमेल स्थपित कराया गया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट