बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए ग्राम प्रधान के लिए चार, जिला पंचायत सदस्य के दो, क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए वोटिंग मे ग्रामीणों ने अपना नेता चुनने के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथों पर कतारें देखी गई। अठारह गांवों के लगभग चालीस हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सात पदों के लिए चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द हो जाएगा। आठ अगस्त को मतगणना होगी। पंचायत उपचुनाव के लिए शासन ने 16 जुलाई को अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना जारी होने के बाद से रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरु हो गई थी। बिथरी चैनपुर और नवाबगंज मे जिला पंचायत सदस्य के एक एक पद पर कई प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। बहेड़ी के अंबरपुर, शेरगढ़ की बनइया, भदपुरा की ग्राम पंचायत चौखंडी, रामनगर की लीलौर सहसा प्रधान पद के लिए वोटिंग हुई। क्यारा ब्लाक के वार्ड 41 के ऐना मतदान के दौरान ग्रामीणों ने जमकर वोटिंग की। वही जिला पंचायत सदस्य के दो, बीडीसी के एक और प्रधान के चार रिक्त पदों पर मंगलवार को मतदान हुआ। 148 पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को अलर्ट भी किया। डीएम-एसएसपी नरियावल के प्राइमरी स्कूल के बूथ पर पहुंचे। इसके बाद उड़ला जागीर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ का निरीक्षण किया। सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात मिली। साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक पाई गई। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों को मुस्तैद रहकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम बिथरी के कन्या इंटर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर एडीएम न्यायिक अशीष कुमार और एसडीएम सदर गोविंद मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव