बरेली। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी त्रिशूल हवाई अड्डे पर चेंजओवर करेंगे। यहां से वह उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी दोपहर तीन बजे शहर आएंगे। वह यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट घोषित है। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पांच मिनट रुकने के बाद रुद्रपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजकर 25 बजे फिर वह वापस त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। आपात स्थिति के दौरान नैनीताल रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर साढ़े आठ सौ पुलिसकर्मियों व 10 प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। बरेली इंटर कालेज मे आयोजित होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन मे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री बदायूं से दोपहर ढाई बजे बरेली पुलिस लाइंस पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे बरेली इंटर कालेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। करीब एक घंटे कार्यक्रम मे शिरकत के बाद वह त्रिशूल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था
लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुये दिल्ली को जा सकेगें। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जा सकेंगे। बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे। बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़, होकर आ व जा सकेंगे। रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से, बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे। परसाखेड़ा औधोगिक क्षेत्र का भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जायेगा। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से पारसखेड़ा जाने के लिए बड़ा बाईपास होकर जाया जाएगा। बिल्वा पुल-नैनीताल की ओर से आने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे तथा नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। विलयधाम- पीलीभीत की ओर से बदायूं एवं आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहाबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। जीरो प्वाइंट इन्वर्टिज तिराहा- लखनऊ की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इज्जतनगर स्टेशन तिराहा कोई भी भारी वाहन डेलापीर तिराहा की तरफ नही आने दिया जाएगा। मिनी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। रामगंगा तिराहा-बदायूं की ओर से आने वाला कोई भी वाहन सुभाषनगर रोड पर नही आने दिया जाएगा, रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। बुखारा मोड तिराहा- बुखारा मोड से भारी वाहन लालफाटक की तरफ जाने नहीं दिया जायेगा। मिनी बाईपास से कोई भी भारी वाहन चौपला की ओर नही आने दिया जायेगा। विलयधाम से कोई भी भारी वाहन बैरियर टू की ओर नही आने दिया जायेगा। नवदिया झाला से भी कोई भारी वाहन डोहरा मोड़ की ओर नही आने दिया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव