बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार की दोपहर के बाद तेज हवा के साथ आई बारिश मे थाना क्षेत्र के गांव उनासी मे एक टीन शेड गिर गया। जानवरो के लिए भूंसा लेने गए मां बेटे दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल भेजा है। जहां उनकी हालत मे सुधार है। आपको बता दें थाना क्षेत्र के गांव उनासी निवासी श्यामसुंदर का घर के पास टीन शेड मे जानवरों के लिए भूसा भरा हुआ था। उनकी पत्नी सावित्री और बेटा रविन्द्र शनिवार को टीन शेड से भूसा निकाल रहे थे। उसी समय तेज हवा के साथ बारिश होने से टीन शेड गिर गया। जिस कारण मां बेटे बाहरी साइड से उसमे दब गए। ग्रमीणों ने उनको निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। गनीमत रही टीन शेड गिरने तक दोनो बाहर आ चुके थे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।।
बरेली से कपिल यादव