बरेली। नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार जा रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार मे सवार महिला की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर डंपर चालक की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के कस्बा बिलासपुर के स्वार निवासी जफर की पत्नी शिफा की रीढ़ की हड्डी मे दिक्कत है। उसका बरेली के रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज मे इलाज चल रहा है। शुक्रवार की शाम जफर पत्नी को दिखाने कार से बरेली आ रहे थे। जैसे ही कार नैनीताल हाइवे पर चीनी मिल के पास पहुंची उसे तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे हादसे में शिफा की मौके पर ही मौत हो गई। वही उसकी बेटी बबली, खातून व बेटा जैनव गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।।
बरेली से कपिल यादव