मिर्जापुर- मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के बरकछा मे सुबह 9:30 बजे मिट्टी खाली कर हाईवा गाड़ी तेज गति से जा रही थी जिसका गाड़ी नंबर UP 64 AT 3568 ने बाइक पर सवार पति – पत्नी मीरजापुर की तरफ आ रहे थे तभी अचानक जोरदार टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घायल मड़िहान थाना क्षेत्र भावा गाव के निवासी शक्ति सिंह पुत्र वृद्धवन्त सिंह और पत्नी छाया सिंह पत्नी शक्ति सिंह छाया सिंह जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकछा में एनएम के पद पर कार्यरत है । सूचना के बाद मौके पर पहुची 100 नंबर की गाड़ी के हेड कांस्टेबल जगदीश यादव व राजेन्द्र यादव ने एम्बुलेन्स बुलाकर घायलो को ग्रामीणों की मदद से मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर इलाज के लिए भेज दिए।
रिपोर्ट-बृजेन्द्र दुबे मिर्ज़ापुर