बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमे तीन लोग गंम्भीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया है। जानकारी के अनुसार रूकमपुर माधोपुर पुल के पास फतेहगंज पश्चिमी के तरफ से साइकिल से जा रहे असगर निवासी धंतिया को पीछे से आती तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार राजकुमार पुत्र नत्थूलाल, पत्नी रीना निवासी ग्राम पचा गोटिया गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगो को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर थाने मे खड़ा कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव