सीतापुर- सीतापुर के रेउसा थाना कस्बा अटल चौक रेउसा महमूदाबाद रोड पर तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो भाइयों में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भर कर कार्यवाही शुरू कर दी
निवासी थाना थानगांव के ग्राम सुजात पुर निवासी सन्दीप अपने छोटे भाई सर्वेश साथ बाइक से सुपौली अपने मामा राजेश गौतम के घर सनिवार की सुबह गया था दोनों घर वापस लौट रहे थे
वापस जाते समय कस्बा रेउसा में महमूदाबाद रोड पर महमूदाबाद की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे टक्कर मार दी।वही बाइक ड्राइव कर रहा सर्वेश25वर्षीय पुत्र मनोहर गौतम की मौके पर मौत हो गई। डम्फर को ग्रामीणों ने दौड़ा कर चालक समेत पकडकर पुलिस हवाले कर दिया गया।
स्पेक्टर घनश्याम राम ने बताया डम्फर चालक को गिरफ्त में लेलिया गया।मुकदमा लिखा जा रहा।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी