बरेली। थाना बिथरी चैनपुर के नवदिया झादा नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार, दो बाइक और स्कूटी मे टक्कर मार दी। इस हादसे मे ट्रक के पहिये के बीच फंसकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। वही कार सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हुए। हादसा जिस स्थान पर हुआ वह ब्लैक स्पॉट घोषित है। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की शिनाख्त पीलीभीत के बीसलपुर निवासी नदीम खान के रूप मे हुई है। आपको बता दें कि भुता में कुंआडांडा निवासी सलमान बुधवार की दोपहर बुधौली निवासी विमला देवी को दवा दिलाने के लिए उनकी भांजी पूजा सिंह, भांजा कमल सिंह और पीलीभीत में सिमरौली निवासी रिश्तेदार महेश पाल सिंह, गौरी देवी व हरेन्द्र सिंह बरेली आ रहे थे। हाईवे का चौराहा होने के कारण वह धीमी गति से रोड पार कर रहे थे। जैसे ही वह बिथरी चैनपुर के नवदिया झादे के पास नेशनल हाइवे पर पहुंचे। तभी शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। पास ही सड़क पार करने के लिए खड़े दो बाइक पर तीन युवक और एक स्कूटी सवार को भी इस ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाकी सभी बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान पीलीभीत में थाना बीसलपुर के गांव चेना पट्टी निवासी नसीम खां के रूप में हुई। इस हादसे मे कार में सवार चार लोगों को भी हल्की चोटें आई। हादसे की सूचना पर बिथरी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वही मृतक का शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव