तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास मे खंती मे पलटी मैजिक, पांच छात्र-छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

बरेली। शनिवार को जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार इको कार को बचाने के प्रयास मे टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खंती मे पलट गई। हादसे में आरबीएमआई कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से नवाबगंज पहुंचाया। वहां के अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। इधर हादसे के बाद इको कार चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आरबीएमआई कॉलेज के बीफार्मा के छात्र-छात्राएं पीलीभीत से मैजिक गाड़ी मे सवार होकर बरेली आ रहे थे। मैजिक चालक मुशाहिर खान ने बताया कि बरेली-पीलीभीत हाईवे पर छिथरा पेट्रोल पंप के समीप सामने से तेज रफ्तार इको कार आ रही थी। जिसे बचाने के प्रयास मे मैजिक अनियंत्रित होकर खंती मे पलट गई। चालक समेत छात्र-छात्राएं गाड़ी के अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने गाड़ी को सीधा कराया। सूचना मिलने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। समय से एंबुलेंस न आने पर पुलिस ने अपनी ही गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बीफार्मा छात्रा मानवी सिंह, दीपक, हिमांशु, शुभम समेत पांच लोग घायल हुए है। दो विद्यार्थियों को गंभीर चोट आई है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक इको कार चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *