बरेली। दिल्ली मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर लौट रहे बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली कार को सीज कर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक के नशे की पुष्टि होने के बाद उसको नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया है। बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार मंगलवार रात दिल्ली से लौट रहे थे। उनके निजी सचिव नरेंद्र कुमार व गनर भी कार में बैठे थे। कार को ड्राइवर भवानी चला रहा था। कार जैसे ही झुमका तिराहे पर पहुंची। सामने से तेज गति से आ रही एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एसयूवी कार को शीशगढ़ के सहोड़ा का रहने वाला संतोष कुमार चला रहा था। वह शराब के नशे मे था और शहर के एक अस्पताल से घर लौट रहा था। सांसद की कार की गति धीमी होने की वजह से उसमे बैठे किसी व्यक्ति को चोट नही आई। एसयूवी लेकर भागने की कोशिश कर रहे संतोष को सांसद के ड्राइवर व गनर ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया तो अल्कोहल की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर राजबली ने बताया कि पुलिस ने एसयूवी को सीज कर दिया है। ड्राइवर भवानी सिंह की तहरीर पर कार नंबर व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को नोटिस तामील कराकर थाने से छोड़ दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव