*वैक्सीन टीकाकरण अभियान 30 जून तक 100% सफलता की दौड़
मध्यप्रदेश/तेंदूखेड़ा! कोरोना की महामारी से बचने के लिए 21 जून से प्रारंभ वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान लगातार जारी है वहीं तेजगढ़ में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा तेजगढ़ में जागरूकता ज्यादातर युवा पीढ़ी दिखा रही है जिसमें युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर टीकाकरण करवा रहे हैं और तेजगढ़ में अभी तक जब से महा अभियान चल रहा है तभी से 100% अभियान टीकाकरण सफल हो रहा है जिसका श्रेय टीकाकरण में लगे सभी कर्मचारी अधिकारियों को जाता है वह जोड़-तोड़ प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रेरित कर जागरूकता के साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपनी मेहनत कर रहे जिसका परिमाण सफल हो रहा है आज 26 जून को सुबह 9:00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ यह 2:00 बजे संपन्न हो गया जिसमें 110 डोज कंप्लीट हो गए और टीकाकरण टीम में लगी एएनएम कुंती रैकवार, DEO सुनील शाह ठाकुर, स्टॉफ नर्स स्वाति पटेल, सहयोगी विनीता रैकवार, आशा सहयोगी वंदना जैन,रेखा जैन, शाकिर शाह, सबिता बंसल, AWW महिमा जैन, सारिका नामदेव,गीता प्रजापति, हेमलता अहिरवाल, लैब टेक्नीशियन रिपेश जमरा, आदि सभी के सहयोग से टीकाकरण अभियान संपन्न हुआ।
तेजगढ़ सेक्टर सुपरवाइजर श्री तेजपाल सिंह उर्फ अमन सिंह ने बताया है कि यह अभियान 30जून तक चलेगा जिसके लिए पूरी तैयारियों के साथ सैक्टर वाई सेक्टर वैक्सीनेशन टीकाकरण टीमें पूर्ण ईमानदारी निष्ठा लग्न मेहनत के साथ काम कर रही हैं।
– विशाल रजक तेंदूखेड़ा