तुरंत फेस सही न करने पर एसएसओ को पीटा, मुकदमा दर्ज

बरेली। जन्माष्टमी की रात बिजली जाने पर बमनपुरी के दो लोग कुतुबखाना सब स्टेशन पहुंचे। सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) को समस्या बताने के बाद तुरंत निस्तारण न किए जाने पर दोनों ने उसे जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं उपकेंद्र मे रखी कुर्सियां भी तोड़ दी। मामले मे अवर अभियंता (जेई) प्रदीप कुमार ने कोतवाली मे बमनपुरी के रहने वाले दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जेई की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 26 अगस्त (जन्माष्टमी) की रात 10.40 बजे सब स्टेशन कुतुबखाना में एसएसओ राजकुमार ड्यूटी पर थे। बड़ी बमनपुरी मुछे वाले मंदिर के आसपास एक फेस न आने की समस्या लेकर दो लोग आए (नाम पता नही) एवं ड्यूटी पर तैनात एसएसओ से फेस की समस्या दूर करने के लिए बोला। एसएसओ ने बताया कि लाइन स्टाफ कोतवाली पर ट्रांसफार्मर को चेक कर रहे है उनके आते ही फेस की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन उनके द्वारा एसएसओ से साथ मारपीट कर उपकेंद्र में रखी प्लास्टिक की कुर्सी को तोड़ दिया गया। जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *