तीसरे दिन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हुए विभिन्न संस्कार, दो जोड़ो की हुई शादी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के हरिलाला ग्राउंड मे चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को टोली ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर 24 बार गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र व सूर्य गायत्री मंत्र से आहुति दी गयी। सैकड़ों महिला-पुरुष साधकों ने यज्ञ मे आहुतियां दीं। नगर और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं को देखते हुए यज्ञविधि तीन पालियों में संपन्न कराई गई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ परिब्राजक परमेश्वरी दयाल साहू ने मंच से परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का प्रतिनिधित्व करते हुए यज्ञ भगवान की महिमा का बखान करते हुए संस्कारवान बनने और माता-पिता, गुरुजनों, अतिथियों का सम्मान करने की प्रेरणा भी दी। इसके अतिरिक्त यज्ञस्थल पर दीक्षा, विद्यारंभ, पुंसवन, मुंडन जैसे संस्कार भी देव मंच की ओर से शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा कराए गए। उसके बाद विवाह संस्कार में सौरभ संग पायल एवं देवेन्द्र के साथ प्रांशी की शादी सम्पन्न हुई। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। मंच पर आई टोली का स्थानीय गायत्री परिवार के कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, सौरभ पाठक, रमन जायसवाल ने तिलक करके अभिवादन किया। यज्ञ के आयोजन में लीलाधर शर्मा, प्रमोद शर्मा, सरस्वती गंगवार, डॉ दीपमाला शर्मा, सरोज गंगवार, गीता तोमर, जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, डॉ नंदकिशोर, प्रमोद शर्मा, रामस्वरूप, अजय सक्सेना, गणेश पथिक, खेमपाल गंगवार, संजीव शर्मा, कुलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने यज्ञ की व्यवस्था में सहयोग किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *