तीन सौ बेड कोविड अस्पताल को एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की दरकार

बरेली। शहर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए तीन सौ बेड का अस्पताल बनाया गया है। जिसके नाम को लेकर भी काफी चर्चा रही लेकिन कोरोना महामारी के दौर में इस अस्पताल को कोविड के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस अस्पताल में सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं लेकिन एनएसथीसियोलॉजिस्ट की तैनाती होने तक अस्पताल चालू नहीं हो पाएगा। कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ अजमेरा सिंह ने बताया कि कोविड अस्पताल को पूरी तरह तैयार किया जा चुका है। सभी स्टाफ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बेहतर सुविधा देने के लिए कंट्रोल पैनल लग गया है। यहां तक कि अस्पताल में फायर प्लांट का काम भी दो दिन में पूरा हो जाएगा। अस्पताल में मरीज देखने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन कोरोना महामारी में सबसे अहम भूमिका एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की है। उनके द्वारा ही कोविड-19 के गंभीर मरीज को देखने के बाद उसे वेंटिलेटर पर ले जाया जाता है लेकिन अभी तक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने के कारण अस्पताल की सेवाएं शुरू नहीं की जा सकी है। डॉ अजमेरा सिंह ने बताया जब तक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होती है तब तक अस्पताल शुरू नहीं हो पाएगा जैसे ही एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ज्वाइन कर लेंगे। अस्पताल कोरोनावायरस संक्रमितो की सेवा के लिए प्रचार रूप से चालू हो जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।