बरेली। हस्तांतरण के चार साल बाद भी तीन सौ बेड अस्पताल को राजकीय मेडिकल कॉलेज के तौर पर संचालित करने के आसार बन रहे है। बरेली सांसद छात्रपाल सिंह गंगवार ने अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध संसाधन, सुविधांए, कितनी भूमि और मानव संसाधन की जरूरत है, का जायजा लिया। भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलज संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। अस्पताल में पीएम केयर फंड से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, मैनिफोल्ड आदि जीवनरक्षण उपकरण मौजूद है। महज चिकित्सक ओर स्टाफ की तैनाती के इंतजार में करोड़ो की लागत से बने भवन और महंगे उपकरणों का उचित उपयोग नही हो रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने के बाद इनका उपयोग होना शुरू हो जायेगा। सांसद छत्रपाल गंगवार ने अस्पताल के आईसीयू में लगे वेंटिलेटर को चलवाकर देखा, तो सभी कार्य करते मिले, वैसे ही आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन मानक के अनुरूप निकल रही या नही की जानकारी ली, जो दुरूस्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इन्तजार हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सक सतीश चन्द्रा आदि मौजूद रहे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भी संचालित होता है उसके लिए 300 बेड अस्पताल में पर्याप्त जगह है। मेडिकल की पढ़ाई के लिए जरूरी एकेडमिक ब्लॉक, प्रिसिपल समेत अन्य कार्यालय, सभागार आदि निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया।।
बरेली से कपिल यादव