तीन दिवसीय युवा उत्सव का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

कानपुर- आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल विभाग उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में मॉ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुये दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इससे पूर्व उन्होंने मार्च पास की सलामी भी ली।
इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रदेश के 08 जोन के युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस राज्य युवा उत्सव में 18 विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी जो 18 विधायें है, जो विलुप्त होती जा रही है, उसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे जो संस्कार है, हमारी जो पहचान है, हमारी जो विधायें है उनकी युवाओं को जानकारी होनी चाहिये नहीं तो वह विलुप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी आये है वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे उसमें से कुछ लोग विजयी होंगे लेकिन विजयी ना होने वाले युवाओं को हतास नहीं होना चाहिये क्योंकि वह भावी विजेता है, आने वाले अवसरों पर वह अपनी कमियों को दूर कर प्रतिभाग करेंगे तो निश्चित ही विजयी होंगे।
उन्होंने कहा कि गांवों में प्रतिभाये बहुत है लेकिन युवाओं को अवसर नहीं मिलता है, सरकार गांव की प्रतिभा को निखारने के लिये युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिये युवा उत्सव का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रतियोगिता होती है तो प्रतिभा निकल कर आती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ गांव की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 तक कुल 81 स्टेडियम थे लेकिन प्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा से 41 स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही खेलो इण्डिया खेलो के तहत भी खेल के इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज अन्तराष्ट्रीय खेल दिवस भी है जिसकी सभी को बधाई व शुभकामनायें।
विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि कोई सरकार अपने युवाओं को लेकर कितनी गंभीर है आज हम इन आयोजनों की वजह से देख रहे है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से गांव, गली व घर से प्रतिभाओं को निकालकर उनको एक प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण श्रीमती डिम्पल वर्मा ने कहा कि युवा उत्सव का आयोजन जनपद, मण्डल, जोन के बाद राज्य स्तर पर होता है। उन्होंने कहा कि जो युवा खेल में रुचि रखते है उनके लिये अपने हुनर को दिखाने का, अपनी परम्पराओं, संस्कारों से लोगों को अवगत कराने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव के कार्यक्रम के बेहतर आयोजन व प्रदेश के जनपदों से आये युवा प्रतिभागियों के लिये बेहतर व्यवस्थायें करने हेतु जिलाधिकारी व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुये प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने के लिये समस्त प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई क्योंकि वह जनपद, मण्डल व जोन से विजयी होकर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पहुंचे है। उन्होंने कहा कि जो आगे बढ़ता है वही सफलता हासिल करता है।

इस अवसर पर विशेष सचिव युवा कल्याण म आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप निदेशक युवा कल्याण संजय कुमार सिंह, सी0पी0 सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती आरती जायसवाल सहित युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *