तीन दिन से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर, उपभोक्ता परेशान, सफाई व्यवस्था भी चौपट

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर मे दलित बस्ती समेत जगतपुर के 50 से भी ज्यादा घरों को बिजली आपूर्ति करने वाला श्मशान भूमि के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन से फुंका पड़ा है। जगतपुर गांव के शिवचरन लाल गंगवार, बनवारी लाल गंगवार और कई अन्य विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि सीएचसी के सामने लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से बार-बार फुंक जाता है। इस ट्रांसफार्मर पर 10 से अधिक वाल्मीकि-जाटव, धोबी दलित परिवारों समेत 50 से भी ज्यादा कनेक्शन है जबकि क्षमता सिर्फ 25 कनेक्शनों की है। विद्युत उपभोक्ताओं ने उप खंड अधिकारी व एई से क्षमता से दोगुने से भी अधिक कनेक्शनों को देखते हुए फुंके ट्रांसफार्मर को हटवाकर 63 केवीए का उच्च शक्ति ट्रांसफार्मर रखवाने और विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल करवाने की मांग की है। इसके अलावा पांच हजार से भी ज्यादा आबादी वाली ग्राम पंचायत खिरका जगतपुर मे पिछले तीन माह से सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। तीन माह से बिल्कुल भी सफाई नही होने से दोनों गांवों और मजरा खरगपुर के सभी प्रमुख मार्ग, चौराहे, गलियां कूड़ा-कबाड़ और नाले-नालियां कीचड़ से बजबजा रही है। ग्राम पंचायत मे कहने को दो सफाई कर्मियों की तैनाती है लेकिन पता नही अधिकारी उन्हें कहां ड्यूटी पर लगाए रखते है कि सप्ताह मे एक दिन भी झाड़ू लगाने नही आते हैं। ग्रामवासियों ने बीडीओ से सफाई व्यवस्था फौरन दुरुस्त करवाने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *