बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के चिटौली रोड पर स्थित मॉडल इंटर कॉलेज के पास रहने वाले देशराज का पुत्र अनुराग तीन दिन से लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के चिटौली रोड पर स्थित मॉडल इंटर कॉलेज के पास रहने वाले देशराज का पुत्र अनुराग 22 जुलाई से लापता है। पीड़ित देशराज ने बताया 22 जुलाई की सुबह 9:30 घर से दवा लेने को कहकर बाजार गया था लेकिन अभी तक घर वापस नही आया है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका अभी तक पता नही चल पाया है। उसका होलिया गोल चेहरा, उम्र 19 वर्ष, कद 5 फुट 3 इंच, काली पैंट नीली छीट की शर्ट पहने हुआ है। पीड़ित ने बताया कि थाने मे तहरीर दी है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।।
बरेली से कपिल यादव