मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव तिलमास के एक युवक ने मस्जिद को तालाब की जगह मे निर्माण का आरोप लगाकर ट्वीटर पर रविवार को ट्वीट कर दिया था। जिससे जिले में हड़कंप मच गया था तथा शिकायत के कुछ ही देर में उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा , सीओ अंजनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर, राजस्व टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे तथा जांच की गई तो मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब में पाया गया। अधिकारियों के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड लग गई तथा गांव मे सरगर्मी बढ़ गई थी। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी बरेली को भेज दी थी। सोमवार को देर शाम बडी संख्या पुलिस गांव पहुंच गयी तो ग्रामीणों में हलचल मच गई। एसडीएम तृप्ति गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया मस्जिद का जितना हिस्सा तालाब मे बना हुआ है उसे तोड़ने के लिए दूसरे समुदाय के लोग स्वयं राजी हो गये है तथा बह खुद उसे तोड़ रहे है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तालाब मे बना हुआ है। जितना हिस्सा तालाब मे बना हुआ है। बह बह स्वयं हटा रहे है। इस मामले को लेकर गांव में पूर्णतया शान्ति है।।
बरेली से कपिल यादव