भमोरा, बरेली। सरकार के आदेश पर तालाब की खोदाई करा रहे प्रधान पर गांव के लोगों ने जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें प्रधान घायल हो गए। मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल प्रधान को अस्पताल भेज दिया है। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव मजनूपुर के प्रधान शकील बाबू ने बताया कि वह सोमवार को जेसीबी से तालाब की खोदाई करा रहे थे तभी खोदाई का विरोध करने गांव के आलम, शानेआलम, शारिक, सलीम, हसमत हुसैन आ गए और गालियां देने लगे। प्रधान ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर गांव वालों ने उन्हें हमलावरों से बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की जिसमें घटना सही मिलने पर प्रधान की ओर से पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल प्रधान को भमोरा सीएचसी में भर्ती कराया है।।
बरेली से कपिल यादव