तालाब का गन्दा पानी स्कूल और गांव की गलियों में घुसा: स्कूल आने जाने को भी तरसे गांव के बच्चे

* गन्दे पानी के बीच से होकर स्कूल जाने को मजबूर हो रहे है गांव के छोटे छोटे बच्चे

*ग्राम प्रधान लगा रहे प्रधान मंत्री के स्वछ भारत मिशन को पलीता

मुजफ्फरनगर/ तितावी- हल्की सी बारिश ने ही ग्राम प्रधान के कार्यों की पोल खोल कर रख दी है । गांव के तालाब पर लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है। तालाब की साफ सफाई नहीं हुई है जबकि प्रधान मंत्री द्वारा भारत के सभी ग्राम प्रधानो को जल संग्रह के लिए चिट्ठी लिखी थी। गांव के तालाबों की साफ सफाई करा बरसात के पानी को संग्रहित करने,बरसात के पानी को इकठ्ठा करने के लिए लिखी थी सभी को चिट्ठी।
लेकिन थाना तितावी के ग्राम नगला पिथौरा में ग्राम प्रधान की लापरवाही सामने आई है । नही कराई ग्राम प्रधान ने तालाब की साफ सफाई।जिसके फलस्वरुप हल्की सी बारिश में ही तालाब जलमग्न हो गया । तालाब का गन्दा पानी गांव और गांव के स्कूलों में भी भर गया। ग्रामीण एंव स्कूली बच्चे गन्दे पानी से होकर निकलने को मजबूर हो रहें है ।

मामला थाना तितावी क्षेत्र के गांव नगला पिथोरा का है जहा पर तालाब की सफाई लंबे समय से न होने के कारण हल्की सी बारिश में ही ग्राम प्रधान के कार्यों की पोल खोल कर रख दी है ।मामूली बारिश से ही तालाब भर गया और तालाब का पानी सड़कों ,स्कूलों व घरों जा घुसा जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी परेशानी हो रही है और तो और गांव के लोगों को भी गंदे पानी से निकलकर जा गांव के बाहर और जंगलों में जाना पडता है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस ओर ग्राम प्रधान या किसी अधिकारी ने अभी तक ध्यान नही दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान भी साफ सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देता है ग्राम प्रधान ने तो मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ही पलीता लगा दिया है ।ग्राम प्रधान से लेकर आलाधिकारियों ने भी इस तरफ कोई ध्यान नही दिया है जिसके चलते हल्की सी बारिश में ही गांव का तालाब भर जाता है जिससे स्कूल में व घरों में पानी भर जाता है।

जिस कारण बच्चों की पढ़ाई तो छूटती ही है साथ ही साथ आमजन को भी आने जाने में परेशानी बनती है जिससे गांव वालों में कॉफी रोश व्याप्त है उनका कहना है की आखिर कब जागेंगे जिले के आलाधिकारी अधिकारी।।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *