शाहजहांपुर- शाहजहांपुर एसओजी व सर्विलांस टीम ने बरेली के ऐसे लुटेरों के गैंग को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बीते कुछ दिनों में शाहजहांपुर में लूट की ताबड़तोड़ दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी।तो वहीं शाहजहांपुर पुलिस ने इसे चुनौती मानते हुए एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस को हर पहलू पर नजर बनाए रखने के लिए लगा दिया।जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।बरेली के चार लुटेरों को शाहजहांपुर में लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।इसके अलावा इनके पास से अवैध असलाह व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है शाहजहांपुर में 7 सितंबर की रात करीब दस बजे टाइल्स व्यापारी मृदुल कपूर से कोतवाली सदर बाजार से चंद कदम आगे बाईक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर गले मे पड़ी सोने की चेन लूट ली थी।पुलिस इस वारदात के बाद सुरागरसी में जुटी हुई थी कि अगले ही रात करीब 10 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र की अजीजगंज पुलिस चौकी के कुछ कदम दूर जीआईसी में प्रोफेसर डॉ राजीव अग्रवाल की पत्नी से लुटेरों ने तमंचे को नोक पर गले से सोने की चेन लूट ली थी।थाने व चौकी के समीप लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर