वाराणसी /पिंडरा- पिंडरा तहसील के 10 गांवों को सदर तहसील में मिलाएं से नाराज वकीलों ने 7 वे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन किया। वही तहसील पहुचे क्षेत्रीय विधायक को भी पत्रक सौपा।
सुबह 10 बजे ही अधिवक्ता एकजुट होने लगे और पिंडरा तहसील से सम्बद्ध 10 गांवो को काटकर अलग करने व सदर तहसील में मिलाने पर आक्रोश जताया और भाजपा के बड़े नेता के शह पर डीएम के द्वारा इस तरह की कार्यवाही करने पर विरोध जताया।एसडीएम पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की। वही इस दौरान तहसील पहुचे क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह का भी घेराव किया और अपनी मांगों के बाबत पत्रक सौपा। जिसपर उन्होने कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस दौरान बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, महामंत्री राजेश पटेल,सुधीर सिंह, चन्द्रभान पटेल,राजेश सिंह,राजन सिंह,जवाहिर वर्मा,संजय वर्मा,उदयभान भारती, सरोज राय, मीनू सिंह,बीरेंद्र यादव गुड्डू खा समेत अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर