सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा मैं डीएम के निर्देश पर बाढ़ की तैयारियां के दृष्टिगत घाघरा नदी के किनारे स्थित ग्राम मुजेहना रंडाकोड़र थानगांव राजपुर क्योटाना आदि ग्रामों का स्पेलिंग अचार तहसीलदार विसवा अबिचल प्रताप सिंह द्वारा राजस्व टीम के साथ किया गया इस अवसर पर तहसीलदार ने ग्राम वासियों से संवाद किया तथा रंडाकोड़र मैं राहत चौपाल करके स्थानीय लोगों की समस्या सुनी हुआ निरीक्षण के लिए संबंधित को निर्देश दिए ग्राम वासियों को बाढ़ के प्रति जागरूक किया तथा नाव नाविक गोताखोर आदि की उपलब्धता व व्यवस्था परखी इस ऋम मे तटबंध व रास्तों के भी मुआयना किए गया ताकि बाढ़ के समय सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके निरीक्षण के समय लेखपाल विवेक , निर्मल और फुरकान अली तथा चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी