चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद चन्दौली से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धुरेन्धर प्रसाद थाना अलीनगर मय हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र तथा रात्रि गश्त में थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति एक बोलेरो वाहन से अवैध शराब लेकर वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार बेचने हेतु जा रहे है । इस सूचना पर उपनिरीक्षक द्वारा फोर्स के साथ आरटीओ आफिस गंजख्वाजा गांव के पास पहुंचे तभी एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन नं UP 61 T 0686 को आते हुए दिखाई दिया तभी पुलिस टीम को देखकर चालक द्वारा वाहन पहले ही ख़डा करके भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा सावधानी वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिस पर बांबे स्पेशल व्हिस्की अंकित था बरामत शराब की कीमत लगभग 1 लाख 68 हजार रुपया बतायी गयी इस अवैध शराब व वाहन को कब्जे में लेते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय अलीनगर द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है वही पकड़े गए अभियुक्तों में 1- राजकमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी निवासी धमहापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी
2- संदीप मौर्या पुत्र शिवबाबू मौर्या निवासी भरथरा थाना लोहता जनपद वाराणसी
का रहने वाले है
रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली