तय समय से पहले ही स्कूल की कर दी छुट्टी, बापस आते समय तालाब मे डूबकर छात्र की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे कक्षा छह के छात्र की तालाब मे डूबकर मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बारिश की वजह से स्कूल मे जल्दी छुट्टी कर दी गई थी। वापस आते समय उनका बेटा तालाब में डूब गया। उसके कपड़े और चप्पले तालाब किनारे रखी मिली। पिता ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के गांव रुकुमपुर निवासी अनमोल की गुरुवार को गांव के पास तालाब मे डूबकर मौत हो गई। उसके पिता मैकूलाल ने बताया कि बेटा माधोपुर प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा छह का छात्र था। गुरुवार को वह स्कूल गया था। दोपहर दो बजे छुट्टी होनी थी। इससे एक घंटे पहले बारिश होने लगी तो शिक्षकों ने स्कूल मे बस्ते जमा करके बच्चों की छुट्टी कर दी। बच्चे बारिश मे भीगते हुए गांव आ रहे थे। इसी दौरान अनमोल गांव से पहले तालाब मे डूब गया। कुछ देर बाद वह उसे तलाश करते हुए पहुंचे तो उसकी शर्ट और चप्पलों को तालाब के बाहर देखा। आशंका है कि छात्र तालाब मे नहाने उतरा होगा। शाम के वक्त ग्रामीणों की मदद से उसका शव निकाला जा सका। मैकूलाल ने थाने मे तहरीर देकर शिक्षको पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की जांच बीईओ फतेहगंज पश्चिमी कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *