बरेली। कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी सौहार्दपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहारों को मनाया जाए और कोई नई परम्परा न डाली जाए। उन्होंने समस्त धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बरेली के लोग बहुत ही शांति प्रिय और संवेदनशील है। कांवड़ और बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं के सुझाव लिए अधिकारियों ने धर्म के प्रबुद्ध लोगों को शासन की गाइड लाइन से भी रूबरू कराया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। कांवड़ यात्रा और जुलूस मार्गों पर जर्जर बिजली के खम्भे तथा झूलते-लटकते बिजली के तार समय से ठीक करा लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और जुलूस मार्गों पर शराब व मीट आदि की खरीद व बिक्री नही होनी चाहिए। डीएम ने साफ कर दिया कांवड़ यात्रा अपने निर्धारित रूट से ही गुजरेगी। बकरीद के दौरान कोई नई परंपरा न डालने की अपील भी की गई। आईजी रमित शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दे। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद व मन्दिर परिसरों के बाहर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगी। बैठक मे एडीजी पुलिस राजकुमार, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा तथा शहर के समस्त धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव