बरेली। जनपद की कोतवाली देवरनियां क्षेत्र मे घर मे घुसकर तीन युवकों ने एक विवाहिता के साथ तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर मुख्य आरोपी के परिवार वालों ने पीड़िता और उसके पति को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने एक सप्ताह बाद सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि उसके कस्बे के रहने वाले एक युवक ने एडिट कर उसके अश्लील फोटो बना लिए और फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर नौ जून की रात को युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ घर मे आया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना ली। शिकायत करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पीड़िता जब अपने पति के साथ शिकायत लेकर तीनों आरोपियों के घर गई तो उनके परिजनों ने दोनों को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। अफसरों से की गई शिकायत मे पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब वह कोतवाली देवरनियां गई तो उनकी रिपोर्ट दर्ज किए बगैर ही उन्हे भगा दिया। इस मामले की सीओ जांच कर रहे थे। मंगलवार की देर रात पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दानिश अली, आसिफ, यूनिस अली के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने और वाहिद, नासिर, सिकन्दर के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडीकल कराया गया। आरोपियों की तलाश मे दबिश दी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव