बरेली। यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स विभाग मे कार्यरत ठेका कर्मचारी रविंद्र पटेल और उनकी पत्नी वंदना पटेल से लूटपाट की। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे बिथरी चैनपुर के पास नहर किनारे सुनसान रास्ते पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती को घेर लिया और चेन, कुंडल, मोबाइल फोन और 200 रुपये लूट लिए। रविंद्र पटेल व उनकी पत्नी वंदना अपने गांव सिमरा अजूबा बेगम से पड़ोसी गांव कंथरिया मे एक दावत के लिए जा रहे थे। रास्ते मे तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए। एक बदमाश बाइक पर ही रुका रहा जबकि दो ने रविंद्र व वंदना को हथियार दिखाकर रोक लिया। वंदना के आभूषण और नकदी लूटने के बाद बदमाश फरार हो गए। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपनी अंगूठी और पर्स घास मे फेंक दिया। जिससे वे लूट से बच गए। घटना के बाद दंपती ने थाना बिथरी चैनपुर पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव