तमंचे के बल पर महिला को उठाने का प्रयास, बीस लाख की मांगी रंगदारी

बरेली। थाना किला क्षेत्र की रहने वाली महिला को आरोपियों ने बाजार से तमंचे के बल पर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर राहगीरों को एकत्रित देखकर तमंचा लहराते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना किला क्षेत्र के जसौली की रहने वाली शिरी बेग पत्नी अंजुम बेग ने बताया कि उन्ही के मोहल्ले मे रहने वाले दूसरे बिरादरी के यूनुस, अशफाक, नदीम, जुनूस, मुस्लिम सहित तीन अन्य लोगों ने उनका जीना हराम कर दिया है और मोहल्ले मे दुकानदारों को भी धमकी देते हैं कि अगर पीड़ित परिवार को सम्मान दिया तो बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे और घर के सामने आकर अश्लील हरकते व इशारे करते है। इसके साथ ही आरोप है कि 21 जून को पीड़ित अपनी देवरानी के साथ जसौली मार्केट गई थी। जहां उक्त आरोपी कुछ अन्य लोगों के साथ जिनके मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। तमंचे के बल पर उठाने का प्रयास किया जब राहगीरों ने इसका विरोध किया तो तमंचा लहराते हुए गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने चैन से जीने के बदले 20 लाख रुपए की मांग की है। पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।