बरेली। पार्सल ठेकेदार के हत्यारोपी नौबत यादव ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराने के दौरान पुलिस टीम पर भी फायर कर दिया। उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की जवाबी फायरिंग मे उसके बाएं पैर में गोली लग गई। घायल हत्यारोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सेटेलाइट पर तीन दिन पहले पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपियों ने उसके भाई अतुल को भी गोली मारी थी जिसमें वह घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी नौबत यादव को पकड़ा था। पूछताछ के बाद बीते बुधवार की रात पुलिस नौबत को लेकर हरुनगला भरतौल रोड गई थी। उसने खाली गोदाम के पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा छिपाने की बात पुलिस को बताई थी। बारादरी पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी जब उस जगह पहुंचा और वहां छिपाया तमंचा बरामद किया तो अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाब में पुलिस ने भी उस पर गोली चलाई जो उसके बाएं पैर में जा लगी। गोली लगने से घायल हत्यारोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हत्याकांड में नौबत यादव के साथ ही छह अन्य लोग भी नामजद है। जिनकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव