ड्राइवर को नींद आने से पेड़ से जा टकराया छोटा हाथी, आधा दर्जन घायल, चालक गंभीर

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चालक को आई नीद के कारण छोटा हाथी अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे चालक सहित कई लोग घायल हो गए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश मे काम छूटने के चलते वापस मय सामान के अपने घर लौट रहे थे। लौटते समय नेशनल हाइवे पर स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के पास रविवार की तड़के सुबह। चालक को आई नीद के कारण छोटा हाथी अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। जिसमे हरदोई के गांव गुड़गच्चा निवासी अब्दुल कासिम पुत्र महबूब खान, उसकी पत्नी फैजिम, बेटी अफसाना, रिजवान और सलमा के साथ चालक संजय व उसकी पत्नी केसरी निवासी रामपुर गोकिल थाना गोला लखीमपुर खीरी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जबकि गंभीर चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे मे घायलों ने बताया कि वह सभी हिमाचल प्रदेश मे एक ठेकेदार के पास मजदूरी करते थे और वही पर किराए के मकान मे रहते थे। लेकिन ठेकेदार ने उन्हें काम से हटा दिया तब वह सभी अपना सामान छोटा हाथी में लादकर अपने घर हरदोई वापस लौट रहे थे लेकिन अचानक चालक को आई नींद की झपकी से छोटा हाथी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसमे बैठे सभी लोग भी घायल हो गए। वही दूसरा हादसा रविवार की शाम को झुमका चौराहे पर हुआ। एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *