डॉ आंबेडकर के आदर्श आज भी प्रसंगिगःसुखदेव राजभर

पिंडरा/वाराणसी- पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक सुखदेव राजभर ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर जब तक रहे दलितों व शोषितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।समाज में समानता लाने के लिए प्रतिबद्घ रहे।उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है।
उक्त बातें बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह समिति मंगारी के तत्वाधान में बाबतपुर रेलवे स्टेशन परिसर में डॉ आंबेडकर की 127वी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर समता स्वतन्त्रता, न्याय बंधुत्व पर आधारित राष्ट्र बनाना चाहते थे। मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो डॉ राहुल राज ने कहाकि भारतीय संविधान में दबे कुचले व वंचितों शोषितों समाज के लोगो को अधिकार मताधिकार द्वारा दिया। बाबा साहेब अंतिम वर्षो में लाखों लोगों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली।विशिष्ट अतिथि मछलीशहर लोकसभा प्रभारी डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ अर्जक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामजी वर्मा,पूर्व जिला न्यायाधीश जवाहर लाल कौल, जोन इंचार्ज सुभाष सोनकर,काशी नाथ यादव,व विष्णु दयाल सेठ,संजय मौर्य,हर्ष राजभर,अमरनाथ भारती, रामचन्द्र व वीरेंद्र कुमार ने संबोधित किया। स्वागत ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल संचालन कुँवर जीत इलाहाबादी , धन्यवाद सुरेन्द्र कुमार मुन्ना ने किया। इस दौरान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि समेत अनेक गणमान्य लोगों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

*जयंती समारोह के दौरान हुई प्रतियोगिता*
समारोह के दौरान सुबह के सत्र में सामान्य ज्ञान और संत गाडगे,संत रविदास, डॉ आंबेडकर, समेत अनेक दलित व समाज सुधारकों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें चार वर्गों में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *